अति कम वजन के बच्चों के लिए खुलेंगे 3052 डे-केयर सेन्टर आँगन

अति कम वजन के बच्चों के लिए खुलेंगे 3052 डे-केयर सेन्टर आँगन


 


प्रदेश में कुपोषण के शिकार अति कम वजन के बच्चों की सेहत में सुधार लाने के लिए महिला-बाल विकास विभाग द्वारा 3052 डे-केयर सेन्टर ''आँगन'' खोले जाएंगे। आँगन केन्द्रों मे समुदाय स्तर पर ऐसे बच्चों की देखभाल और पोषण प्रबंधन किया जाएगा। इस व्यवस्था पर लगभग साढ़े चार करोड़ रूपये की राशि खर्च की जाएगी।


डे-केयर सेन्टर ''आँगन'' प्रदेश के उन आँगनवाड़ी केन्द्रों में शुरू किया जाएगा, जिसमें अति कम वजन के कुल 5 अथवा उससे अधिक बच्चे है। आँगनवाड़ी केन्द्र पर नियमित रूप से 3 माह तक शिविर लगाए जाएंगे। तीन माह के दौरान प्रत्येक 15 दिन में बच्चों के स्वास्थ्य की स्थिति का फॉलोअप किया जाएगा। यह गतिविधि लक्षित गांव में तीन माह तक सघन रूप से और तीन माह तक पाक्षिक फॉलोअप के रूप में जारी रहेगी।


प्रत्येक ग्राम में ''आँगन'' केन्द्र में सहयोग के लिए पोषण सेविका का चिन्हांकन किया जाएगा। अति कम वजन के बच्चों को प्रतिदिन नाश्ता, भोजन, थर्ड मील और शाम का अतिरिक्त नाश्ता भी दिया जाएगा। ''आँगन'' केन्द्रों का आवश्यकता अनुसार प्रदेश के अन्य जिलों में भी विस्तार किया जाएगा।


Popular posts
मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के लिए शिवराज सिंह का नाम तय, आज रात 9 बजे शपथ लेंगे
Image
कोरोना संकट / सरकार बेलआउट पैकेज का ऐलान कर सकती है, सीतारमण बोलीं- महामारी से लड़ाई में खर्च रकम सीएसआर के दायरे में आएगी
देश में अब ट्रांसपोर्ट के सारे साधन बंद / कल आधी रात से घरेलू यात्री उड़ानें भी बंद हो जाएंगी; ट्रेनें, इंटर स्टेट बसों के बाद सरकार ने एयर ट्रैफिक बंद करने का फैसला लिया
इनसाइड स्टोरी / अमित शाह ने दिल्ली में 18% वोट और शून्य सीटें मिलने की रिपोर्ट से बेचैन होकर खुद को प्रचार के मैदान में झोंका था
ऐतिहासिक नुकसान / सेंसेक्स 4035 अंक लुढ़का, इंट्रा-डे में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट; निफ्टी 4 साल के निचले स्तर पर फिसला