गांधी नगर इलाके में लोडिंग ऑटो चालक की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। एक आरोपी, मृतक की पत्नी पर बुरी नीयत रखता था। आॅटो चालक को रास्ते से हटाने योजना बनाकर उसकी हत्या की गई थी।
रंभा नगर, गौतम नगर निवासी लोडिंग ऑटो चालक 40 वर्षीय मो. असलम खान की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसका शव मंगलवार की दोपहर बड़बई में एक अस्पताल के पीछे निर्माणाधीन परिसर से बरामद किया था। असलम सोमवार की रात अपने चचेरे भाई राशिद को यह बोलकर कर इतवारा से निकला था कि वह परिचित का सामान शिफ्ट कराने गांधी नगर जा रहा है। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है।
पूछताछ में सामने आया है कि एक आरोपी असलम की पत्नी पर बुरी नीयत रखता था। इसलिए उसने असलम को रास्ते से हटाने की योजना बनाकर उसे गांधी नगर बुलाया था। वहीं, जेल के बाहर राजा खान की हत्या करने वाला सलमान खान और वसीम खान का तीन दिन बाद भी सुराग नहीं लगा है।