ऐतिहासिक नुकसान / सेंसेक्स 4035 अंक लुढ़का, इंट्रा-डे में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट; निफ्टी 4 साल के निचले स्तर पर फिसला

शेयर बाजार पर कोरोनावायरस का असर बढ़ता जा रहा है। सोमवार को सेंसेक्स 4,035 अंक गिरकर 25,880.83 पर आ गया था। यह इंट्रा-डे में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। निफ्टी भी 1,161.85 अंक टूटकर 7,583.60 के निचले स्तर पर आ गया था। सेंसेक्स 25,981.24 पर बंद हुआ। यह दिसंबर 2016 के बाद सबसे निचला स्तर है। निफ्टी 7,610.25 पर बंद हुआ। यह अप्रैल 2016 के बाद सबसे निचला स्तर है।


12 साल में सेंसेक्स की 10 बड़ी गिरावट में से 6 इसी महीने

















































तारीखसेंसेक्स में गिरावट (इंट्रा-डे)
23 मार्च 20204035
13 मार्च 20203389
12 मार्च 20203204
16 मार्च 20202919
9 मार्च 20202467
22 जनवरी 20082273
21 जनवरी 20082062
24 अगस्त 20151741
28 फरवरी 20201526
6 मार्च 20201460

सेंसेक्स में 10 दिन में दूसरी बार लोअर सर्किट लगा
सोमवार को शुरुआती एक घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स 10% गिर गया। इस वजह से लोअर सर्किट लिमिट लागू हो गई और 45 मिनट के लिए ट्रेडिंग रुक गई। बाजार फिर से खुला तो भी गिरावट नहीं थमी। इससे पहले 13 मार्च को भी लोअर सर्किट लगा था, लेकिन बाजार फिर से खुला तो रिकवरी हो गई और बढ़त के साथ बंद हुआ था।


बीएसई पर 550 शेयरों में लोअर सर्किट
सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 1953 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सिर्फ 203 शेयरों में बढ़त देखी गई, जबकि 122 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं दिखा। 550 शेयरों में लोअर सर्किट लगने की वजह से उन कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग रोक दी गई। 51 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट की वजह से ट्रेडिंग रोकनी पड़ी।


गिरावट रोकने के लिए सरकार और सेबी के कदम भी बेअसर
शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी ने पिछले हफ्ते शॉर्ट सेलिंग के नियम सख्त किए थे। इससे उम्मीद बनी कि शायद बाजार में गिरावट कुछ कम हो जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कोरोनावायरस की वजह से आर्थिक गतिविधियों में सुस्ती को देखते हुए सरकार ने भी मोबाइल फोन और फार्म इंडस्ट्री के लिए राहत के ऐलान किए, लेकिन बाजार पर कोई असर नहीं दिखा। विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं। वे दो हफ्ते में बाजार से 50,000 करोड़ रुपए निकाल चुके हैं।



Popular posts
मध्य प्रदेश / राजधानी से मिलता है 40 फीसदी टैक्स... फिर भी जीएसटी का ट्रिब्यूनल इंदौर में खोलने का प्रस्ताव
कोरोना संकट / सरकार बेलआउट पैकेज का ऐलान कर सकती है, सीतारमण बोलीं- महामारी से लड़ाई में खर्च रकम सीएसआर के दायरे में आएगी
अहमदाबाद में नमस्ते ट्रम्प / डोनाल्ड ट्रम्प नागरिक अभिनंदन समिति कार्यक्रम की आयोजक, पर इसकी न वेबसाइट, न कोई अध्यक्ष; खर्च भी सरकार ही कर रही
Image
जलती दिल्ली, मुंह ताकती पुलिस / दिल्ली पुलिस की निगरानी में होती रही हिंसा, सीआरपीएफ के जवान ने कहा- जब हमें कुछ करने का आदेश ही नहीं तो यहां तैनात क्यों किया?